हरियाणा के सोनीपत पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार पूर्व सरपंच रामनिवास के साथ एक असामान्य और विवादास्पद कार्रवाई करते हुए उसे खरखौदा की सड़कों पर जुलूस निकालकर परेड करवाई। पुलिस ने आरोपी का सिर मुंडवाकर हथकड़ी लगाई और कान पकड़वाकर सार्वजनिक रूप से माफी भी मंगवाई।
आरोपी रामनिवास पर गांव पीपली निवासी अजय की हत्या करवाने का आरोप है। अजय की सोमवार देर शाम जिम से लौटते समय स्कूल के पास दो गाड़ियों में सवार हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि यह हमला गांव में प्लॉट को लेकर हुए पुराने विवाद की रंजिश में किया गया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
रामनिवास एक कुख्यात आपराधिक इतिहास वाला व्यक्ति है:
10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज
हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसे आरोप
2023 में शराब कारोबारी भूपेंद्र दहिया पर गोलीबारी का मामला
6 महीने पहले अमेरिका से डिपोर्ट होकर आया था
उस पर ₹5000 का इनाम घोषित था
पुलिस की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया
पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई को “समाज में भय और अपराध की छवि खत्म करने” का उपाय बताया है। हालांकि, इस तरह की कार्रवाई कानूनी और मानवाधिकार के दृष्टिकोण से विवादास्पद मानी जा सकती है। पुलिस ने आरोपी को डीसीपी क्राइम नरेंद्र सिंह के सामने भी पेश किया, जहां उससे कान पकड़वाकर माफी मंगवाई गई।
वर्तमान स्थिति
आरोपी रामनिवास को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान हत्या की साजिश में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी। इस मामले ने सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
