Haryana News: रेवाड़ी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को मजबूत करने के लिए पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के चलते पुलिस टीम अभियान चलाकर हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की ओर से ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ-साथ तेज़ आवाज में संगीत बजाने, प्रेशर हार्न का उपयोग करने, लेन चेंज नियमों की अवहेलना करने और बुलेट पटाखा छोड़कर हवा बाजी करने वालों पर ताबडतोड कार्रवाई की जा रही है।Haryana News
रोज काट रहे चालान: हरियाणा पुलिस की टीम हर थाने में यह अभियान चला रही है तथा यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालो के चालान किए जा रहे है।अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 चालकों के चालान काटे और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कानून का पालन करने की सलाह दी।Haryana News
843 के काटे चालान: रेवाड़ी में यातायात नियमों को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि लेन चेंज नियमों की अवहेलना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। इस सप्ताह ऐसे 843 वाहन चालकों के चालान जारी किए गए, जिन्होंने लेन शिफ्टिंग के नियमों की अनदेखी कर सड़क सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। बार बार चेतावनी देने व जागरूक करने के बावजूद कोई सुधार नही हो रहा है। वहीं, तेज़ संगीत बजाने, प्रेशर हार्न के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाने और बुलेट पटाखा छोड़कर स्टंटबाजी करने वाले तीन वाहन चालकों पर भी शिकंजा कसा गया है।Haryana News
अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 30 चालकों के चालान काटे और उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए कानून का पालन करने की सलाह दी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और शहर में सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। एसपी रेवाडी ने साफ कहा है कि नियम तोड़ने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा और अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।Haryana News
