हरियाणा से खाटूश्याम जी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा राज्य परिवहन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खाटूश्यामजी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू कर दी है। इस नई बस सेवा से अब हरियाणा के कई इलाकों से खाटू धाम तक सीधी और सुगम यात्रा संभव हो सकेगी।
हरियाणा रोडवेज की यह विशेष बस सेवा “हरियाणा शक्ति – नारनौल डिपो” के अंतर्गत संचालित की जा रही है। लंबे समय से श्रद्धालु इस रूट पर नियमित बस सेवा की मांग कर रहे थे, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
इन रूटों से चलेगी खाटूश्यामजी एक्सप्रेस बस
यह बस सेवा बाढ़डा से खाटूश्यामजी के बीच संचालित होगी। रास्ते में कई प्रमुख कस्बों और शहरों को जोड़ते हुए यह बस श्रद्धालुओं को सीधा बाबा श्याम के दरबार तक पहुंचाएगी।
बस का रूट इस प्रकार रहेगा –
बाढ़डा ➝ सतनाली ➝ महेंद्रगढ़ ➝ नारनौल ➝ नीमकाथाना ➝ पलसाणा ➝ खाटूश्यामजी
इस रूट के शुरू होने से महेंद्रगढ़, नारनौल और आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को विशेष लाभ मिलेगा।
बस की समय सारणी (प्रस्थान)
हरियाणा से खाटूश्यामजी जाने वाली बस का समय इस प्रकार तय किया गया है –
बाढ़डा से सुबह 6:00 बजे,
सतनाली से सुबह 6:30 बजे,
महेन्द्रगढ़ से सुबह 7:30 बजे,
नारनौल से सुबह 8:20 बजे,
नीमकाथाना से सुबह 10:00 बजे,
पलसाणा से सुबह 11:00 बजे।
वापसी समय सारणी
खाटूश्यामजी से हरियाणा लौटने वाली बस –
खाटूश्यामजी से दोपहर 1:30 बजे,
नीमकाथाना से दोपहर 3:00 बजे,
नारनौल से शाम 5:30 बजे,
महेन्द्रगढ़ से शाम 6:00 बजे रवाना होगी।
श्रद्धालुओं में खुशी की लहर
इस बस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। खासकर उन यात्रियों को राहत मिली है जो निजी साधनों या महंगे किराए के वाहनों पर निर्भर रहते थे। अब कम खर्च में, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।
हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट, सीट उपलब्धता और अन्य जानकारी के लिए संबंधित बस स्टैंड पर पूछताछ करें।


