हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा करवाई जाने वाली सेकेंडरी (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी (12वीं) वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। बोर्ड के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 2 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं प्रतिदिन सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर ढाई बजे तक करवाई जाएंगी।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी कक्षा के भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाह्य परीक्षकों की निगरानी में करवाई जाएंगी। वहीं इन विषयों को छोड़कर शेष सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में ही आयोजित होंगी, जिन्हें उसी विषय को पढ़ाने वाले नियुक्त प्रवक्ता संचालित करेंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों की सभी प्रायोगिक विषयों की परीक्षाएं संबंधित विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों द्वारा ही करवाई जाएंगी। इसके लिए अलग से बाह्य परीक्षक नियुक्त नहीं किए जाएंगे।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों और परीक्षकों को उनकी ड्यूटी से संबंधित सूचना बोर्ड द्वारा एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, आवश्यक निर्देश पत्र प्राप्त करने तथा परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो और प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए निर्धारित तिथियों के भीतर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करें। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार करवाई जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की गुंजाइश न रहे।

