Haryana News: गोहाना से सोनीपत के बीच गांव मोहाना के पास नया टोल शुरू होने के बाद हरियाणा रोडवेज ने किराया बढ़ाने का फैसला लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 352ए पर यह टोल लगने से रोडवेज की परिचालन लागत में वृद्धि हुई है। इसी वजह से विभाग ने यात्रियों से पांच रुपये अतिरिक्त वसूलना शुरू किया है।
हर स्टॉप पर पांच रुपये की बढ़ोतरी
पहले गोहाना से सोनीपत तक बस किराया 40 रुपये था लेकिन अब यात्रियों को 45 रुपये देने होंगे। यही नहीं इस रूट पर आने वाले हर बस स्टॉप का किराया भी पांच रुपये बढ़ा दिया गया है। यानी अब हर यात्री को अपनी दूरी के हिसाब से पहले से पांच रुपये ज्यादा देने होंगे।
दिल्ली जाने वालों पर भी असर
किराया बढ़ोतरी का असर सिर्फ गोहाना-सोनीपत मार्ग तक सीमित नहीं रहा है। गोहाना से दिल्ली जाने वाली बसों का किराया भी पांच रुपये बढ़ा दिया गया है। पहले दिल्ली तक का किराया 85 रुपये था जो अब बढ़कर 90 रुपये हो गया है। दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को अब थोड़ा अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।
गोहाना बस स्टैंड के डीआई सतीश कुमार ने बताया कि टोल लगने के बाद रोडवेज को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इसलिए किराये में मामूली संशोधन किया गया है। उनका कहना है कि यह फैसला मजबूरी में लिया गया है ताकि बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।
हर स्टॉप पर नया किराया सूची
अब गोहाना से सोनीपत तक के रास्ते पर बस किराया इस प्रकार तय किया गया है —
- खेड़ी-बड़ौत: पहले 5 रुपये, अब 10 रुपये।
- जौली ताठ पिनान: पहले 10 रुपये, अब 15 रुपये।
- तिहाड़ मोड़: पहले 15 रुपये, अब 20 रुपये।
- मोहाना: पहले 20 रुपये, अब 25 रुपये।
- बादशाहपुर माच्छरी: पहले 25 रुपये, अब 30 रुपये।
- रत्त्रगढ़: पहले 30 रुपये, अब 35 रुपये।
- बड़वासनी: पहले 35 रुपये, अब 40 रुपये।
- सोनीपत: पहले 40 रुपये, अब 45 रुपये।
- गोहाना से दिल्ली: पहले 85 रुपये, अब 90 रुपये।
