गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर एक बार फिर हरियाणा की बेटी देश का गौरव बढ़ाने जा रही है। 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय तटरक्षक बल (ICG) की असिस्टेंट कमांडेंट हार्दिक यादव लगातार दूसरी बार अपने कंटिनजेंट की कमान संभालेंगी। महिला नेतृत्व में तटरक्षक बल के जवानों का नेतृत्व करना न केवल उनके लिए सम्मान की बात है, बल्कि यह पूरे हरियाणा और देश के लिए गर्व का विषय भी है।
हार्दिक यादव मूल रूप से हरियाणा के नारनौल क्षेत्र के गांव बसीरपुर से संबंध रखती हैं। उनका परिवार देश सेवा की भावना से जुड़ा रहा है। वह भारतीय वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर रह चुके हनुमान यादव की पुत्रवधू हैं। हार्दिक यादव ने वर्ष 2019 में भारतीय तटरक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की थी और कम समय में ही अपनी काबिलियत और नेतृत्व क्षमता से विशेष पहचान बनाई है।
हार्दिक यादव के पति अक्षय यादव मर्चेंट नेवी में चीफ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। ऐसे में यह परिवार पूरी तरह से राष्ट्र सेवा से जुड़ा हुआ है। हार्दिक यादव ने बताया कि इस बार वह कंटिनजेंट कमांडर के रूप में भारतीय तटरक्षक बल के लगभग 150 जवानों का नेतृत्व कर रही हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें लगातार दूसरी बार मिली है, जो उनके लिए सम्मान के साथ-साथ बड़ी जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष पहली बार परेड की कमान संभालते समय स्वाभाविक रूप से घबराहट थी, लेकिन इस बार अनुभव के साथ आत्मविश्वास भी काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हर जवान का सपना होता है और इसी लक्ष्य को लेकर बीते तीन महीनों से लगातार कठिन अभ्यास और अनुशासन के साथ तैयारी की जा रही है।
अपने संघर्ष भरे सफर को साझा करते हुए हार्दिक यादव ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था। यूपीएससी की तैयारी के दौरान उन्होंने कुल छह बार एसएसबी इंटरव्यू दिए। तीन बार चयन होने के बावजूद दो बार मेरिट से बाहर रहना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कठिनाइयों के बावजूद उन्होंने अपने लक्ष्य पर विश्वास बनाए रखा और आज वह इस ऐतिहासिक जिम्मेदारी को निभा रही हैं।
हार्दिक यादव का कहना है कि यह उपलब्धि केवल उनकी नहीं है, बल्कि यह देश, भारतीय तटरक्षक बल और उन सभी बेटियों को समर्पित है, जो वर्दी पहनकर देश सेवा का सपना देखती हैं। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी की बेटियों के लिए प्रेरणा बनकर सामने आई है।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर जब हरियाणा की यह बेटी अपने दल का नेतृत्व करेगी, तब न सिर्फ तटरक्षक बल बल्कि पूरा प्रदेश गर्व से उसका साक्षी बनेगा।


