India-EU Trade Deal Final, (द भारत ख़बर), नई दिल्ली: भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) मंगलवार को फाइनल हो गया। दोनों पक्षों के नेताओं ने लगभग दो दशक के लंबे इंतजार व बातचीत के बाद नई दिल्ली में आयोजित 16वें भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में फ्री ट्रेड डील (एफटीए) को अंतिम रूप देने के बाद इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस समझौते को ‘मदर आफ आल डील्स’ (mother of all deals) बताया।
मझौते को 2027 में लागू किए जाने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के अनुसार समझौते को अगले वर्ष यानी 2027 में लागू किए जाने की उम्मीद है और इसके बाद भारत में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी यूरोपीय कारें सस्ती होंगी। इन कारों पर लगने वाले टैक्स को 110 प्रतिशत से कम करके 10 फीसदी कर दिया जाएगा, जिससे यह भारत में सस्ती होंगी। इसके अलावा भारत में यूरोप से आयात किए जाने वाली शराब पर भी टैक्स घट सकता है। मौजूदा समय में यूरोपीय देशों की शराब पर 150 फीसदी टैरिफ लगता है। इसे कम करके 20 से 30 प्रतिशत किया जाएगा।
‘मदर आफ आल डील्स’ : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-ईयू के बीच हुई ट्रेड डील को ‘मदर आॅफ आॅल डील्स’ (अब तक का सबसे ऐतिहासिक समझौता) बताया है। उन्होंने समझौते का ऐलान करते हुए कहा, यह साझेदारी दुनिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझेदारी का उदाहरण है। वैश्विक स्तर पर यह मुक्त व्यापार समझौता सप्लाई चेन को मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, दुनिया भर के व्यवसायों व निवेशकों के लिए यह डील भारत में विश्वास को और मजबूत करेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समझौता भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें : India-EU Trade Agreement: भारत-ईयू ने बहुप्रतीक्षित एफटीए को अंतिम रूप दिया, यह ऐतिहासिक पल : उसुर्ला वॉन डेर लेयेन

