कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। ओल्ड मटौर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार निजी बस और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि 27 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 12 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ। मृतक युवक की पहचान नूरपुर उपमंडल के रहने वाले विक्की कुमार (27) पुत्र श्री रमेश कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक (HP-68-XXXX) से कहीं जा रहा था। दूसरी तरफ धर्मशाला से नूरपुर की ओर जा रही निजी बस (HP-68A-XXXX) तेज गति में थी। अचानक मोड़ पर दोनों के आमने-सामने आ जाने से जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर के बाद बाइक के पूरी तरह दो टुकड़े हो गए और विक्की सड़क पर दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को पास के अस्पताल पहुँचाया।
घायल यात्रियों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आगे के इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक नूरपुर ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और हादसे के सही कारणों की गहन जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क का हिस्सा काफी संकरा और खतरनाक है। आए दिन यहाँ छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। लोग जल्द से जल्द इस सड़क को चौड़ा करने और सुरक्षा उपाय करने की माँग कर रहे हैं।
