नई दिल्ली:इंडियन नेवी करीब 19 महीने से बिना ऑपरेशनल एयरक्राफ्ट कैरियर के काम कर रही है। नेवी के पास एक ही एयरक्राफ्ट कैरियर है आईएनएस विक्रमादित्य.. सूत्रों के मुताबिक दिसंबर 2020 में एयरक्राफ्ट कैरियर को री-फिट के लिए भेजा गया। ये काम कारवार में हो रहा है और अभी इसमें 2-3 महीने का और वक्त लग सकता है। जिसके बाद ही आईएनएस विक्रमादित्य का किसी भी ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसे वक्त में जब एलएससी पर सबकुछ शांत नहीं है और चीन अलग अलग फ्रंट पर अग्रेसिव रवैया दिखा रहा है, इंडियन नेवी के पास ऑपरेट करने के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर ही नहीं है। हालांकि जल्द ही नेवी को दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर विक्रांत मिल जाएगा। जिसके बाद नेवी के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर हो जाएंगे। लेकिन नेवी काफी वक्त से तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर की जरूरत बता रही है। ताकि जब कभी एक एयरक्राफ्ट कैरियर रीफिट के लिए जाएगा तो उस वक्त भी नेवी के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेशनल होंगे।
Indian Navy: 19 महीनों से बिना एयरक्राफ्ट कैरियर के है इंडियन नेवी
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
