IPS–HPS Transfer: हरियाणा सरकार ने बुधवार को IPS और HPS अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले और नियुक्तियों के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी क्रम में प्रदेश को नया पुलिस महानिदेशक (DGP) भी मिल गया है, जबकि लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नरेंद्र बिजारणियां को करनाल का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है।
वहीं, मौजूदा करनाल एसपी गंगाराम पूनिया को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में तैनात किया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेशों के बाद सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नई जिम्मेदारियां संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा लंबित मामलों के प्रभावी निपटारे के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है। आने वाले दिनों में और भी तबादले होने की संभावना जताई जा रही है।




