दिल्ली : दिल्ली के पॉश इलाके सुभाष प्लेस में एक ज्वेलरी सेल्समैन पर चाकू से हमला कर 50 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी की लूट को अंजाम देने वाले गिरोह के एक और सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा के नारैच इलाके से आरोपी शिवम उर्फ शुभम उर्फ शिबू (22 वर्ष) को दबोच लिया। वह पिछले एक महीने से फरार था और उसके खिलाफ सुभाष प्लेस थाने में गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
क्या था मामला?
12 जून 2025 को सुभाष प्लेस इलाके में तीन सशस्त्र लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप के सेल्समैन पर चाकू से हमला कर सोने-चांदी के गहने लूट लिए थे, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई गई थी।
इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी थी। पुलिस ने इस केस में पहले ही जितेंद्र उर्फ सुजल उर्फ पासी, विजय कुमार और विशाल सैन उर्फ विशु को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मुख्य आरोपी शिवम लगातार फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना से हुई गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल राज आर्यन को गुप्त सूचना मिली कि शिवम आगरा के सती नगर इलाके में छुपा हुआ है।
तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने सती नगर, नारैच, आगरा में जाल बिछाकर शिवम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शिवम ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की है।
गरीबी, बुरी संगत और लालच बना अपराध की वजह
शिवम ने बताया कि वह सिर्फ 10वीं तक पढ़ा है। पिता की मृत्यु के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।
कभी AC रिपेयर मिस्त्री तो कभी कपड़े की दुकान पर काम करने के बाद भी जब आमदनी नहीं बढ़ी तो उसने अपने पड़ोसी कायम और जितेंद्र के साथ मिलकर इस लूट की साजिश रची।
जांच जारी, अन्य कड़ियां भी खंगाल रही है पुलिस
क्राइम ब्रांच अब मामले से जुड़े अन्य संभावित साथियों की तलाश कर रही है।
DCP हर्ष इंदोरा ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और कहा है कि “दिल्ली पुलिस अपराधियों को कानून के शिकंजे से दूर नहीं जाने देगी।”
यह केस इस बात का प्रमाण है कि दिल्ली पुलिस की सख्त निगरानी और स्मार्ट इंटेलिजेंस से कोई भी अपराधी ज्यादा दिन तक नहीं बच सकता।