
Indian-Origin Zohran Mamdani, वाशिंगटन: अमेरिका में न्यूयॉर्क के मेयर का चुनाव जीतने वाले भारतवंशी जोहरान ममदानी ने बीते 100 साल में सिटी के सबसे युवा, पहले भारतवंशी और पहले मुस्लिम मेयर होंगे। बता दें कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थक और निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो (Andrew Cuomo) को हराया है। ममदानी भारतीय फिल्म डायेरक्टर मीरा नायर के बेटे हैं।
यह भी पढ़ें : US Virginia News: भारतवंशी गजाला हाशमी बनी वर्जीनिया की लेफ्टिनेंट गवर्नर
ममदानी को मिले 50.4% वोट, कुओमो दूसरे नंबर पर

जीत के बाद ममदानी ने न्यूयॉर्क की जनता को संबोधित करते हुए ट्रंप को चेतावनी भी दी। ममदानी को 50.4% वोट मिले हैं। एंड्रयू कुओमो चुनाव में 41 फीसदी यानी करीब 8.5 लाख वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के कर्टिस स्लिवा 7.1 प्रतिशत यानी करीब 1.45 लाख वोटों के साथ तीसरे नंबर पर है। बता दें कि वर्जीनिया में स्पैनबर्गर और न्यू जर्सी में मिक्की शेरिल यानी दो डेमोक्रेटिक महिला उम्मीदवारों की जीत के बाद अमेरिका में एक नया इतिहास बन गया है। अगले साल 50 में से 14 अमेरिकी राज्यों की कमान महिलाओं के हाथ में होगी। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
मेरी जीत न्यूयॉर्क के हर नागरिक की जीत

जोहरान ममदानी ने ब्रुकलिन पैरामाउंट थिएटर में अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस मौके पर उनके साथ पत्नी के अलावा मां मीरा नायर और पिता महमूद ममदानी भी मंच पर मौजूद रहे। चुनाव जीतने के बाद जोहरान ने अपनी मां को गले लगाया। उन्होंने अपनी जीत को न्यूयॉर्क के हर नागरिक की जीत बताया।
ममदानी ने ट्रंप को दी चेतावनी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए ममदानी ने कहा, यदि कोई एक शहर उस देश को दिखा सकता है जिसे डोनाल्ड ट्रंप ने धोखा दिया है कि उसे कैसे हराया जाए, तो वह वही शहर है जिसने ट्रंप को पैदा किया। उन्होंने आगे कहा, यह केवल ट्रंप को रोकने का तरीका नहीं है, बल्कि अगले शख्स को भी रोकने का तरीका है।
भारतीय मूल के पुरेवाल दूसरी बार सिंसिनाटी के मेयर बने
भारतीय मूल के आफताब पुरेवाल (Aftab Purewal) (43) ने भी एक बार फिर इतिहास रचा है। वे दूसरी बार अमेरिका स्थित ओहायो प्रान्त के शहर सिंसिनाटी के मेयर का चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने रिपब्लिकन के प्रत्याशी कोरी बॉमन को हराया। कोरी बॉमन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस के सौतेले भाई हैं। आफताब पुरेवाल 2021 में पहली बार मेयर बने थे। वहीं शहर के इतिहास में वह पहले एशियन-अमेरिकन मेयर बने थे।
यह भी पढ़ें : America News: भारतवंशी जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के मेयर नियुक्त
