धारूहेड़ा: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में एक फर्जी प्रोपटी आई का खुलासा हुआ है। धारूहेड़ा के हरिनगर स्थित विवादित कृषि भूमि को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। लाल सिंह पुत्र स्वर्गीय शंकर लाल निवासी हरिनगर, धारूहेड़ा ने आरोप लगाया है कि नगरपालिकाधिकारियों ने आर्थिक लाभ के लिए उनकी कृषि भूमि को गलत तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर अधिकृत कर दिया है।Haryana News

सीएम विंडो पर दी शिकायत में कहा गया है कि उनकी 9 एकड जमीन को गलत रूप से प्रोापटी आईडी के नाम पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह भूमि पहले से ही विवादित है और इससे संबंधित मामला वर्तमान में वित्तीय आयुक्त हरियाणा, चंडीगढ़ के समक्ष विचाराधीन है। इन मामलों की अगली सुनवाई 4 फरवरी 2026 को निर्धारित की गई है। इसके बावजूद नगरपालिकाधिकारियों द्वारा उक्त भूमि को अधिकृत कर गलत नाम पर दर्ज किया जाना सीधी-सीधी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।Haryana News
शिकायत में यह भी कहा गया है कि आवेदक का परिवार पिछले 68 वर्षों से इस भूमि पर खेती कर रहा है। जिन लोगो के नाम जमीन की प्रोेपडटी आडी बनाई गई उनके पास न तो काई इंतकाल व न ही कोई रजिस्ट्री है। इसके बावजूद प्रशासनिक स्तर पर बिना जांच के भूमि को नपा की ओर से अधिकृत कर दिया गया। आवेदक ने मामले की पूरी जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
