Madhya Pradesh:भोपाल के बीटेक छात्र निशांक राठौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है। निशांक ने डेढ़ दर्जन से अधिक ऐप्स से लोन ले रखा था। ऐप के लोग पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रहे थे। ब्लैकमेल भी कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी के चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एसआईटी ने नए खुलासे के बाद अपनी जांच की दिशा बदल दी है। वह ब्लैकमेल वाले एंगल की जांच कर रही है।
Nishank Rathore: 18 से अधिक लोन एप से कर्ज,
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
