सिरसा जिले के सभी प्ले स्कूलों पर प्रशासन की नजर है। प्रशासन ने एक बार फिर से इन स्कूलों के लिए सख्त मानक तय किए हैं और जो स्कूल इन मानकों को पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सीलिंग तक की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की।
37 प्ले स्कूलों को मिल चुका है नोटिस
बैठक में उप निदेशक डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि जिले में कुल 162 निजी प्ले स्कूल हैं। इनकी हाल ही में हुई जांच में 37 स्कूलों में सुरक्षा और अन्य मानकों में गंभीर खामियां पाई गईं, जिन्हें पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एडीसी सहरावत ने निर्देश दिए कि जो स्कूल नोटिस के बाद भी मानक पूरे नहीं करते, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सील किया जाए।
विशेष जांच टीम करेगी मुआयना
एडीसी ने आदेश दिए कि सभी प्ले स्कूलों की जांच एक विशेष टीम द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर की जाए। टीम को मौके पर पहुंचकर हर एक मानक की सूक्ष्मता से जांच करनी होगी, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की दुर्घटना की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि सख्ती का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करना है।

अन्य अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
इस बैठक में केवल प्ले स्कूल ही नहीं, बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई:
इस बैठक में डीएसपी, डीडीपीओ, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सहित जिलाभर के आंगनवाड़ी सुपरवाइजरों ने भाग लिया। प्रशासन का यह कदम जिले में बच्चों के लिए सुरक्षित और बेहतर वातावरण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

