इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने फैमिली आईडी में गलत जानकारियां दर्ज कर गरीबों के राशन कार्ड काटे जाने के मुद्दे पर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अब गरीबों के मुंह का निवाला छीनने पर उतर आई है। प्रदेशभर में लाखों परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं, जिससे न सिर्फ उनका सस्ता राशन बंद हो गया है, बल्कि पेंशन जैसी जरूरी सुविधाएं भी प्रभावित हुई हैं।
चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि एक तरफ मिडिल क्लास परिवार महंगाई के कारण रसोई का खर्च चलाने में असमर्थ होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को मिलने वाला राशन भी छीना जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जिन गरीब परिवारों के पास आय का कोई स्थायी साधन नहीं है, वे राशन न मिलने की स्थिति में अपने बच्चों का पेट कैसे भरेंगे।
इनेलो सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता में आने के लिए पहले गरीबों के वोट हासिल करने के मकसद से बीपीएल कार्ड बनाए, लेकिन अब योजनाबद्ध तरीके से फैमिली आईडी में नाम गलत लिखकर, आय अधिक दिखाकर और अन्य त्रुटिपूर्ण जानकारियां डालकर उन्हीं गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। उन्होंने इसे गरीब विरोधी साजिश करार दिया।
चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीब लोग फैमिली आईडी में दर्ज गलतियों को ठीक करवाने के लिए लगातार सरल केंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। हालात यह हैं कि कई परिवारों को यह तक नहीं बताया जा रहा कि उनका राशन कार्ड किस कारण से काटा गया है।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में राशन कार्ड कटने वाले परिवारों की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है, जिसके चलते इन परिवारों की राशन आपूर्ति और सामाजिक सुरक्षा पेंशन पूरी तरह बंद हो गई है। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने दो टूक कहा कि बीजेपी सरकार गरीब, मजदूर, किसान और छोटे व्यापारियों की पूरी तरह से विरोधी है और यह पार्टी केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। बीजेपी को गरीबों से केवल वोट चाहिए, उनके जीवन और समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
