दिल्ली : आज सुबह लगभग 10 बजे खिड़की गाँव स्थित श्री शिवशक्ति दुर्गा मंदिर में कुछ ऐसा हुआ की मंदिर के पंडितों को कुछ समझ नहीं आया, अचानक मंदिर में सुरक्षाबल एक महिला के साथ एंटर किए. बाद में पता चला कि भारतीय जनता पार्टी की जानी-मानी और निर्भीक वक्ता नूपुर शर्मा अचानक मंदिर पहुँचीं हैं।
बिना किसी पूर्व सूचना के, वे S श्रेणी की सुरक्षा के साथ मंदिर परिसर में दाख़िल हुईं। नूपुर शर्मा ने भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, पूजा-अर्चना की और शांत भाव से मंदिर से प्रस्थान कर गईं।
#NupurSharma
Y श्रेणी की सुरक्षा के साथ अचानक दिल्ली के खिड़की गांव में प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंची नुपूर शर्मा, शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की ।@NupurSharmaBJP pic.twitter.com/7fUYeWUOEa— द भारत खबर (@thebharatkhabar) August 14, 2025
मंदिर के पुजारियों और स्थानीय श्रद्धालुओं का कहना है कि यह दर्शन साधारण नहीं थे—ऐसा माना जा रहा है कि नूपुर शर्मा को स्वप्न में इस मंदिर के दर्शन हेतु प्रेरणा मिली थी। उनके आगमन को कई लोग ईश्वर का बुलावा मान रहे हैं। मौजूद भक्तों ने “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया और उनके लिए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा।
स्थानीय श्रद्धालु बोले –“हम भगवान शिव से प्रार्थना करते हैं कि नूपुर जी को सुरक्षित रखें, उन्हें शक्ति दें और धर्म रक्षा के मार्ग पर अडिग बनाए रखें।”
सुरक्षा का इतिहास
2022 की घटना: जून 2022 में नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान के बाद देश-विदेश में विरोध प्रदर्शन हुए और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलीं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई। उन्हें ‘Y श्रेणी’ सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें 8-10 सुरक्षाकर्मी 24×7 तैनात रहते हैं।