Pahalgam Terror Attack — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाले हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर मुंबई तक, हर जगह से आवाज़ उठ रही है — “हमें इंसाफ चाहिए, आतंकवाद नहीं!”
‘इंसानियत के दुश्मनों को बख्शा न जाए’
इस हमले की ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा, रज़ा एकेडमी और कई सामाजिक संगठनों ने तीखी निंदा की है। ANI से बात करते हुए एक प्रदर्शनकारी ने कहा:
“जो लोग आतंक फैलाते हैं, उनका कोई मजहब नहीं होता। वे सिर्फ इंसानियत के दुश्मन हैं। उन्हें और उन्हें पनाह देने वालों को सज़ा मिलनी चाहिए।”
‘सरहद पार के आतंकी कैंपों को मिटाया जाए’
प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि अब वक्त आ गया है जब सरहद पार मौजूद आतंकी ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई की जाए।
“जब तक ये कैंप ज़िंदा रहेंगे, तब तक हमारे देश की शांति खतरे में रहेगी। प्रधानमंत्री से अपील है कि इन अड्डों को जड़ से मिटा दिया जाए।”
‘UN को पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करना चाहिए’
एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद में शामिल पाया गया है। यूएन को चाहिए कि वह पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करे।” यह मांग सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है।
लाल चौक से उठी इंसानियत की आवाज़
कभी आतंक की पहचान रहा श्रीनगर का लाल चौक, अब इंसाफ की आवाज़ का केंद्र बन गया है। महिलाएं, बुज़ुर्ग, नौजवान – सब सड़क पर उतर आए हैं।
“हम सब एकजुट हैं। यह मजहब या जाति का मसला नहीं, बल्कि इंसानियत की लड़ाई है,” एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा।
सोशल मीडिया पर भी गुस्सा चरम पर
#JusticeForPahalgamVictims
#TerrorismHasNoReligion
#DeclarePakistanTerrorState
यह हैशटैग्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक, सभी ने इस हमले की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।