हिंसक हुए प्रदर्शन में कई लोगों के मारे जाने की सूचना
Iran Protest News (द भारत ख़बर), तहरान : ईरान में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। सरकार ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए है लेकिन प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नहीं ले रहे। इसी के चलते गत दिवस एक जनवरी को प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुए टकराव में कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। ईरान के लोग वहां के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
शहरों से शुरू हुआ प्रदर्शन गांव-देहात तक पहुंचा
नए साल की शुरूआत के साथ ही विरोध प्रदर्शन ईरान के ग्रामीण इलाकों में भी फैल गए हैं और प्रदर्शनों की शुरूआत के बाद से हताहतों की पहली रिपोर्टों में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं। पूरे देश में पिछले तीन वर्षों में महंगाई के खिलाफ सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसके चलते कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी है। ईरान के लोरदेगान, कुहदाश्त और इस्फहान में लोगों की मौत की खबरें आई हैं, जो मुद्रा के गिरते मूल्य और तेजी से बढ़ती कीमतों से निपटने के सरकारी तौर-तरीकों के खिलाफ दुकानदारों द्वारा शुरू किए गए प्रदर्शनों के बाद से अशांति के प्रसार को दशार्ती हैं।
ईरानी रियाल 14 लाख प्रति डॉलर तक गिर गया
गौरतलब है कि ईरान की मुद्रा रियाल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। एक अमेरिकी डॉलर खरीदने के लिए ईरान के लोगों को 14 लाख रियाल खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके चलते ईरान में आयात बेहद महंगा हो गया है और महंगाई नियंत्रण से बाहर हो गई है। ईरान पहले ही अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के चलते आर्थिक संकट से घिरा हुआ है। क्षेत्रीय तनाव ने उसकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें : Bangladesh violence : बांग्लादेश में फिर हिंदू व्यक्ति पर जानलेवा हमला

