दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से सभी आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया गया है, पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इस फैसले को “मानवीय और विज्ञान-आधारित नीतियों से पीछे हटने वाला कदम” करार दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि ये बेज़ुबान जानवर कोई “समस्या” नहीं हैं जिन्हें मिटा दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़कों को सुरक्षित रखने के लिए शेल्टर, नसबंदी, टीकाकरण और सामुदायिक देखभाल जैसे मानवीय उपाय अपनाए जा सकते हैं, जिससे cruelty के बिना व्यवस्था बनाई जा सकती है।
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की blanket removal न केवल क्रूर और अल्पदृष्टि है, बल्कि यह समाज से हमारी करुणा भी छीन लेती है। राहुल गांधी ने कहा, “हम सार्वजनिक सुरक्षा और पशु कल्याण, दोनों को साथ लेकर चल सकते हैं।”
यह बयान उस समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश देशभर में बहस और विरोध का विषय बना हुआ है, जहां एक पक्ष इसे सुरक्षा के लिए ज़रूरी मानता है, वहीं दूसरा पक्ष इसे पशु अधिकारों के खिलाफ बता रहा है।