
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के 10वें कार्यदिवस पर आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने वायु प्रदूषण की चुनौती से निपटने पर केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा है। कहा, सरकार के पास इस समस्या से निपटने के लिए आने वाले 4-5 साल का क्या रोडमैप है? दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय द्वारा संसद के भीतर के बाद अब संसद परिसर में सिगरेट पीने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सौगत रॉय के सांसद के भीतर ई-सिगरेट पीने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से आपत्ति जताई थी। ओम बिरला ने उन्हें कहा था कि जांच करवाएंगे। इस बीच बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही सौगत रॉय संसद परिसर में सिगरेट पीते नजर आए। इस पर अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को गंभीर आपत्ति जताई और लोकसभा स्पीकर को औपचारिक तौर पर पत्र लिखा।
अनुराग ठाकुर ने पत्र में कहा कि एक सांसद ने संसद की मर्यादा व वैधानिक कानूनों का उल्लंघन किया है और अध्यक्ष महोदय से अपील है कि मामले की सख्त जांच करवाई जाए और दोष पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए। संसद परिसर में सिगरेट पीता देखकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी आपत्ति जताई है। उनके बाद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर को इस संबंध में पत्र लिखकर जांच का आग्रह किया।
सौगात रॉय ने इन चर्चाओं के बीच कहा, बाहर सिगरेट पी सकते हैं और यह अपराध नहीं है। इस पर गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, आप सार्वजनिक जगह पर स्मॉकिंग करके लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं, दादा। पब्लिक प्लेस पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है। शेखावत ने कहा, एमपी होने के नाते आप सोचें कि वे सार्वजनिक जगह पर सिगरेट का सेवन करके जनता को क्या संदेश दे रहे हैं। बता दें कि ई-सिगरेट 2019 से प्रतिबंधित है। यादि कोई सांसद संसद में धुम्रपान करता है तो यह सदन की मर्यार्दा का अपमान है।
