दिल्ली : राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक रैपिडो राइडर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। किसी राहगीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घायल को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं, जिसकी पहचान सौरभ के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फरार कार ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, 42 साल के सौरभ अपने परिवार के साथ करावल नगर इलाके में रहते हैं। वो बुराड़ी में एक कंपनी में अकाउंटेंट के तौर पर काम करते हैं। इसके अलावा सुबह और शाम के वक्त रैपिडो बाइक भी चलाते हैं। 25 अगस्त की रात को नारायणा में सवारी छोड़ बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे।रात करीब 10:30 बजे वो वंदे मातरम मार्ग बुद्धा गार्डन गेट नंबर 2 के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार में कार वाला आया और उन्हें टक्कर मारकर फरार हो गया, टक्कर लगने से वो बेहोश हो गए। किसी राहगीर ने पुलिस को कॉल कर घटना की सूचना दी।
पीसीआरकर्मी घायल को लेकर आरएमएल अस्पताल पहुंचे। बाद में उन्हें होश आया तो पता चला कि वो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर चोट लगने के कारण उनका उस वक्त बयान नहीं हो पाया था। बाद में उनके बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक फरार कार वाले के बारे में पुलिस को कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है।