Haryana Weather Alert: हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और प्रदेश के करीब 12 जिलों में बारिश दर्ज की गई। दिल्ली-चंडीगढ़ बेल्ट के पानीपत, सोनीपत और यमुनानगर के अलावा हिसार, गुरुग्राम, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, रेवाड़ी, सिरसा और महेंद्रगढ़ में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। सिरसा और फरीदाबाद जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे फसलों और आम जनजीवन को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
शुक्रवार शाम मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में कैथल जिले के गुहला, कुरुक्षेत्र के पिहोवा और शाहबाद तथा अंबाला जिले के लिए आंधी और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है।
तेज हवाओं और बारिश का असर कई जिलों में देखने को मिला। पंचकूला में विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से करीब 9 घंटे तक आधे शहर की बिजली गुल रही। अधिकारियों के अनुसार तेज हवा के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। पंचकूला के साथ-साथ हरमिलाप नगर, बल्टाना, जीरकपुर और डेराबसी के इलाके भी बिजली संकट से प्रभावित रहे।
कुरुक्षेत्र के लाड़वा क्षेत्र में एक पुराना बरगद का पेड़ सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई, हालांकि वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है। गुरुग्राम में बारिश के चलते कई प्रमुख सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, स्कूलों और बाजार जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पानीपत में हाईवे पर जलभराव की स्थिति बन गई, जबकि अंबाला की कई कॉलोनियों में बारिश का पानी घरों के बाहर जमा हो गया। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बारिश के बावजूद चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित सुभाष पार्क पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने नमन किया।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हरियाणा में 25 जनवरी तक बारिश के आसार बने रहेंगे। बादलों की आवाजाही के कारण रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की ठिठुरन कुछ कम होगी, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट बनी रहने की संभावना है। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भिवानी जिले में अब तक सबसे ज्यादा 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। Haryana Weather Alert

