कैथल जिले के पट्टी अफगान गांव के पास रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। हरियाणा रोडवेज कैथल डिपो की एक बस पटियाला से कैथल की ओर आ रही थी, तभी अचानक सड़क पर एक बुजुर्ग व्यक्ति बस के सामने आ गया।
स्थिति को भांपते हुए बस चालक ने बेहद तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया। ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगाई और बस को एक ओर मोड़ दिया, जिससे बुजुर्ग की जान बच गई। हालांकि इस दौरान बस का अगला हिस्सा सड़क किनारे बने तालाब की दीवार को पार कर गया और बस आगे की ओर हवा में झूलती हुई रुक गई।
हवा में लटकी बस, यात्रियों की सांसें थमीं
हादसे का दृश्य बेहद भयावह था। बस का पिछला हिस्सा जमीन पर टिका रहा, जबकि अगला हिस्सा तालाब की ओर हवा में लटकता नजर आया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, यदि ड्राइवर एक पल की भी देरी करता, तो बस सीधे गहरे तालाब में गिर सकती थी, जिससे बड़ा जानलेवा हादसा हो सकता था।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित
राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे। वहीं, सड़क पर आए बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ड्राइवर की सूझबूझ बनी मिसाल
इस घटना के बाद रोडवेज बस चालक की हर ओर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि ड्राइवर की सूझबूझ और समय पर लिए गए फैसले ने कई जिंदगियां बचा लीं। यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि सतर्कता और अनुभव कैसे बड़े हादसों को टाल सकते हैं।



