Sports News: 27वें हरियाणा ओलम्पिक गेम्स में रोहतक जिले के एथलीट खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 5 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।महासचिव प्रदीप मलिक ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से एथलीटों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने जिलों के लिए गौरव बढ़ाया।
एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि 27वें हरियाणा ओलम्पिक गेम्स का आयोजन 2 से 8 नवंबर तक राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया, जबकि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट गुरुग्राम स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में 4 से 6 नवंबर तक संपन्न हुआ। महासचिव प्रदीप मलिक ने बताया कि राज्य के सभी जिलों से एथलीटों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने जिलों के लिए गौरव बढ़ाया।Sports News
खेल मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने जानकारी दी कि रोहतक की रिया वर्मा ने शॉटपुट इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि कैलाश सिंह ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। अनिल कुमार ने डिस्कस थ्रो, अजय ने ट्रिपल जंप और चेल्सी ने हाई जंप में रजत पदक जीता। वहीं, रामकेश ने 1500 मीटर दौड़ में कांस्य पदक अपने नाम किया।
एथलेटिक्स हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र बांगर, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा, कोषाध्यक्ष जसवंत सिवाच, सदस्य विकास गहलावत, कोच हनुमान सिंह और जगदीप सिंह उर्फ सन्नी पानीपत ने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी और भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।Sports News
ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स इवेंट के समापन अवसर पर हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बैनीवाल, कार्यकारी सदस्य रोहित पुंडीर, आईआरएस अधिकारी रवि यादव, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी सदस्य राजकुमार मिटान, भारतीय हैंडबॉल संघ अध्यक्ष महेश चौहान और एथलेटिक्स हरियाणा निदेशक नरेंद्र मोर ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं Sports News
