Delhi High Court: दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) को पद से हटाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दाखिल हुई है. याचिका में कहा गया है कि ईडी से पूछताछ के दौरान कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन ने खुद माना है कि वो कोविड का शिकार होने के बाद अपनी याददाश्त खो चुके हैं. इसकी जानकारी ASG एस वी राजू ने राउज एवेन्यू कोर्ट को भी दी है. लिहाजा नियमों के मुताबिक अस्वस्थ मस्तिष्क के चलते वो विधायसभा के सदस्य बने रहने के अधिकारी नहीं हैं।
Satyendar Jain: सतेंद्र जैन को मंत्री पद से हटाने के लिए दिल्ली HC में याचिका, कहा -‘याददाश्त खो चुका व्यक्ति पद पर रहने लायक नहीं
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
