अहमदाबाद : कभी-कभी देरी भी जिंदगी की सबसे बड़ी सौगात बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ अहमदाबाद की रहने वाली भूमि चौहान के साथ, जिन्हें शहर के ट्रैफिक ने उस फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया — जो बाद में एक भीषण हादसे का शिकार हो गई।
भूमि चौहान लंदन जाने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंची थीं, लेकिन शहर के व्यस्त ट्रैफिक में फंसने के कारण वह तय समय से करीब 10 मिनट देरी से पहुंचीं। फ्लाइट का टेकऑफ समय दोपहर 1:10 बजे निर्धारित था, लेकिन देरी के कारण एयरपोर्ट स्टाफ ने उन्हें बोर्डिंग पास देने से मना कर दिया।
भावुक स्वर में मीडिया से बात करते हुए भूमि ने बताया, “मैंने बहुत रिक्वेस्ट की… हाथ जोड़ लिए, लेकिन बोर्डिंग की अनुमति नहीं मिली। निराश होकर एयरपोर्ट से बाहर निकली ही थी कि खबर मिली— वही फ्लाइट क्रैश हो गई।”
इस खबर के बाद भूमि का मानसिक संतुलन हिल गया। उन्होंने बताया कि वह बुरी तरह कांपने लगीं और उनके पैर लड़खड़ाने लगे।“मैं कुछ देर तक वहीं बैठ गई… समझ नहीं आया कि ये मेरी बदकिस्मती है या सौभाग्य… लेकिन जब होश आया तो जाना कि ज़िंदगी ने मुझे दोबारा मौका दिया है।”
इस हादसे ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि किस्मत कब किस मोड़ पर ज़िंदगी बदल दे — कहा नहीं जा सकता।
द भारत खबर की पूरी टीम सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करती है।