चंडीगढ़, 15 अक्टूबर 2025 – पंजाब मंडी बोर्ड ने राज्य की मंडियों को आधुनिक बनाने और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पहले चरण में पटियाला, जालंधर, फिरोजपुर और लुधियाना जिलों की 40 मंडियों में सोलर पावर प्लांट लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 24.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इस योजना से हर साल लगभग 8.33 करोड़ रुपये की बिजली बचत होने की उम्मीद है। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में मंडियों को तकनीकी रूप से मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
बरसट ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत पटियाला अनाज मंडी से की जा चुकी है, जहां 74 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया जा रहा है।
पटियाला की 10 मंडियों में 656 किलोवाट की क्षमता वाले प्लांट लगाए जाएंगे (लागत – ₹6.49 करोड़)
लुधियाना की 11 मंडियों में 757 किलोवाट क्षमता के प्लांट (लागत – ₹7.12 करोड़)
फिरोजपुर की 8 मंडियों में 647 किलोवाट क्षमता (लागत – ₹5.10 करोड़)
जालंधर की 11 मंडियों में 794 किलोवाट क्षमता (लागत – ₹5.71 करोड़)
उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से मंडियों की बिजली की लागत में बड़ी कटौती होगी और लगभग तीन साल में पूरी लागत वसूल हो जाएगी। साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अहम कदम है।