अंबाला: अंबाला कैंट के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। यहां टांगरी बांध रोड को अब जीटी रोड से सीधे जोड़ा जाएगा। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने शुरू कर दिया है। इस परियोजना के पूरा होने पर कैंट क्षेत्र की 27 से अधिक कॉलोनियों के निवासियों को दिल्ली या चंडीगढ़ की ओर जाने में काफी सुविधा होगी और उनका 20 मिनट तक का समय बचेगा।
पहले भी हुआ था निर्माण, लेकिन रुका काम
इससे पहले दिसंबर 2024 में पीडब्ल्यूडी ने 9 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण शुरू करवाया था, जिसमें सड़क की चौड़ाई 18 से 21 फीट तक बढ़ाई जानी थी। हालांकि, टांगरी नदी की गहराई बढ़ाने के कार्य के चलते सड़क निर्माण रोकना पड़ा। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही और बारिश ने सड़क की हालत और खराब कर दी, जिससे यह पैदल चलने लायक भी नहीं बची थी।
नई परियोजना से मिलेगा लाभ
पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर नदीम अहमद ने बताया कि टांगरी बांध रोड को हुडा सेक्टर-32/34 से होते हुए जीटी रोड से जोड़ा जाएगा। नए टेंडर के तहत सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया जाएगा, बल्कि बिटुमिन (डामर) से 7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। साथ ही अंडरपास में जमा पानी को भी निकाला जाएगा।
इन कॉलोनियों के लोगों को होगा फायदा
इस नई सड़क से लाभान्वित होने वाली प्रमुख कॉलोनियों में शामिल हैं:
एकता विहार, बोह, बब्याल, प्रभु प्रेमपुरम
रामकिशन कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, राजेंद्र नगर
गणेश विहार, किशन कॉलोनी, दुर्गा नगर
टैगोर कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड, सुभाष नगर
गुरुनानक कॉलोनी, राम नगर, गोबिंद नगर
इस परियोजना के पूरा होने के बाद न केवल स्थानीय निवासियों की यात्रा सुगम होगी, बल्कि अंबाला कैंट की ट्रैफिक कनेक्टिविटी में भी significant सुधार आएगा।
