हरियाणा के सिरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने पहले मिस कॉल के जरिए महिला से दोस्ती की, फिर धोखे से उसके नहाते हुए का अश्लील वीडियो बनवा लिया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार महिला का यौन शोषण करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने राजस्थान के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई वारदात की शुरुआत?
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी दोस्ती आरोपी से एक मिस कॉल के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। आरोपी ने महिला को अपने विश्वास में लिया और किसी तरह उसके नहाते समय की वीडियो बनवाकर अपने फोन पर मंगवा ली।
वीडियो से ब्लैकमेलिंग और रेप
वीडियो हाथ लगते ही आरोपी की नीयत बदल गई। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा और उसके साथ कई बार रेप किया। जब भी महिला ने इसका विरोध किया, तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता।
गांव के ग्रुप में डाली फोटो, तब खुला राज
मामला तब हद से गुजर गया जब महिला ने संबंध बनाने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने महिला के ससुराल के गांव के नाम से एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया और उसमें पीड़िता की फोटो पोस्ट कर दी। यह फोटो ग्रुप के जरिए महिला के पति तक पहुंच गई, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आरोपी गिरफ्तार, फोन से मिले सबूत
इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर महिला थाना सिरसा में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी की पहचान: महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर दर्शन देवी ने बताया कि आरोपी की पहचान राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी जुगल सिंह उर्फ राज वर्मा के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी: पुलिस ने 26 अक्टूबर को केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी जुगल सिंह को गंगानगर से गिरफ्तार कर लिया।
सबूत बरामद: पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसमें पीड़िता की अश्लील वीडियो और ग्रुप चैटिंग के सबूत मिले हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। यह घटना दर्शाती है कि कैसे डिजिटल तकनीक का दुरुपयोग कर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है।
