Haryana News: रेवाड़ी जिले के रामगढ़ भगवानपुर में 200 बेड के नागरिक अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास पर पहुंचा। प्रतिनिधमंडल ने सीएम से मुलाकात की तथा सारे मेंटर से अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि भगवानपुर की 7 एकड़ 7 कनाल 9 मरला पंचायती जमीन को शीघ्र ही सरकार के नाम करवा लिया जाएगाHaryana News
जानिए क्यों आदोंलन रहेगा जारी: आंदोलन को 149 दिन पूरे हो गए हैं। इस दौरान मंगलवार को अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आवास पर पहुंचा और उनसे मुलाकात की। बैठक के बाद कमेटी ने क्रमिक अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया है, लेकिन धरना पहले की तरह जारी रहेगा। समिति का कहना है जब तक अस्पताल यहां शुरू नहीं किया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा।Haryana News
मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि भगवानपुर की 7 एकड़ 7 कनाल 9 मरला पंचायती जमीन को शीघ्र ही सरकार के नाम करवा लिया जाएगा और निकट भविष्य में अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिष्टमंडल से धरना समाप्त करने का आग्रह किया और कहा कि सरकार जनता की मांगों के प्रति गंभीर है।Haryana News
बुधवार को फिर हुई बैठक: चंडीगढ़ से लौटने के बाद संघर्ष कमेटी की कोर बैठक धरना स्थल पर हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता का ब्योरा साझा किया गया। लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के आग्रह और उनके सकारात्मक रुख का सम्मान करते हुए क्रमिक अनशन समाप्त करने का निर्णय लिया गया, हालांकि धरना जारी रहेगा जब तक अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो जाती।Haryana News
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एनएच-71 स्थित भगवानपुर की पंचायती जमीन पर अस्पताल निर्माण की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस मांग को पूरी तरह न्यायसंगत बताया और संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा करने के बाद सकारात्मक रुख अपनाया। इस प्रतिनिधिमंडल में सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार (भगवानपुर), सूबेदार सतीश यादव, भूतपूर्व सैनिक बीरेंद्र सिंह फौजी, अभय सिंह फिदेड़ी, कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, शेर सिंह मीरपुर और उत्तम यादव शामिल रहे।
