ओडिशा : दोस्तों, आज एक बड़ी खुशखबरी आई है! भारत ने अपनी सबसे ताकतवर मिसाइल, अग्नि-5, की टेस्टिंग सफलतापूर्वक की है। यह मिसाइल इतनी ताकतवर है कि वह 5 हजार किलोमीटर दूर तक मार कर सकती है। मतलब, यह मिसाइल चीन जैसे दूर के देशों तक पहुंच सकती है।
क्या है अग्नि-5?
अग्नि-5 एक ऐसी मिसाइल है, जो हवा में उड़कर दूर तक जाकर निशाना लगा सकती है। इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने बनाया है। इस मिसाइल की खास बात यह है कि इसमें MIRV टेक्नोलॉजी है, जिसका मतलब है कि एक मिसाइल में कई बम लगे हो सकते हैं, और ये बम अलग-अलग जगहों पर गिर सकते हैं।
कहां और कैसे हुई टेस्टिंग?
यह टेस्टिंग ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम आइलैंड से की गई। मिसाइल को लॉन्च किया गया, और इसे कई रडार और टेलीमेट्री स्टेशनों ने ट्रैक किया। सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ, और मिसाइल ने अपना टारगेट सही-सही मारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी और कहा कि यह भारत की ताकत को और बढ़ाएगा।
क्यों है यह खबर खास?
अग्नि-5 की रेंज 5,000 किलोमीटर है, जिससे यह भारत को दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में शामिल कराती है। इससे भारत की सुरक्षा और मजबूत होगी, क्योंकि अब हमारी मिसाइलें दूर तक मार कर सकती हैं। यह मिसाइल जमीन से लॉन्च होती है और इसे कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
इस खबर को सुनकर देशवासी काफी खुश हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत की तरक्की का निशान बता रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि यह हमारे देश की रक्षा के लिए एक बड़ा कदम है।