Jammu-Kashmir Weather, (द भारत ख़बर), श्रीनगर: कश्मीर घाटी के गांदरबल जिले (Ganderbal district) में स्थित सोनमर्ग (Sonmarg) में रविवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। पूरा इलाका सफेद चादर से ढक गया। वहीं जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में इन दिनों लगातार ठंड व सुबह के समय कोहरा छा रहा है।
गाड़ियों, इमारतों और सड़कों पर जम गई बर्फ
सोनमर्ग में गाड़ियों, इमारतों और सड़कों पर बर्फ जम गई है और सैलानियों के साथ ही सोनमर्ग के स्थानीय लोगों ने भी मौसम की इस पहली बर्फबारी का आनंद लिया। जैसे-जैसे बर्फ गिरती रही, कई लोगों ने स्नोबॉल फाइट और सुबह की सैर जैसी गतिविधियों का लुत्फ उठाया और प्राकृतिक सुंदरता का मजा लिया।
ये भी पढ़ें : Weather Update Today : घने कोहरे में लिपटा उत्तर भारत, दिल्ली में 129 उड़ानें रद

