मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया है। आमिर, जिनके यूट्यूब चैनल ‘TRT’ पर 50 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, पर समाज में नफरत और अश्लीलता फैलाने वाले वीडियो बनाने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, आमिर ने सावन के पवित्र महीने में साधु का भेष धारण कर एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अश्लील और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भारी विरोध हुआ, और स्थानीय निवासी अमन ठाकुर ने इसकी शिकायत थाना पाकबड़ा में दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि आमिर ने साधु-संतों की वेशभूषा में आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर हिंदू धर्म का अपमान किया और समाज में भ्रम व नफरत फैलाई।
मुरादाबाद पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की कि आमिर ने अपने चैनल पर कई आपत्तिजनक, भड़काऊ और अपमानजनक वीडियो अपलोड किए थे। पुलिस ने 25 जुलाई 2025 को आमिर को गिरफ्तार कर लिया और उनके अन्य वीडियो की भी जांच शुरू कर दी है। मुरादाबाद पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बयान जारी करते हुए कहा, “थाना पाकबड़ा क्षेत्रान्तर्गत निवासी आमिर (TRT यूट्यूब चैनल) द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील, असामाजिक एवं अभद्र सामग्री प्रसारित करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।”
पुलिस ने अन्य कंटेंट क्रिएटर्स को भी चेतावनी दी है कि वे सोशल मीडिया पर अश्लील और अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई हाल ही में संभल में दो इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स, मेहक और परि (मेहरूल निसा), की गिरफ्तारी के बाद हुई है, जिन पर भी अश्लील कंटेंट बनाने का आरोप था।
आमिर की गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है। कई यूजर्स ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है, जबकि कुछ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी और उनके कंटेंट के सामाजिक प्रभाव पर सवाल उठाए हैं। यह मामला एक बार फिर यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री का उपयोग कितना खतरनाक हो सकता है।