दिल्ली से देहरादून के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली–सहारनपुर–देहरादून एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। कई हिस्सों पर बैरिकेड हटाकर ट्रायल ट्रैफिक शुरू कर दिया गया है। बेहद तेजी से काम पूरा हो रहा है और संकेत मिल रहे हैं कि इसका उद्घाटन अब ज्यादा दूर नहीं है।
सफर घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा
वर्तमान में दिल्ली से देहरादून पहुंचने में 6 से 6.5 घंटे तक का समय लगता है, लेकिन इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह चालू होने के बाद यात्रा का समय घटकर सिर्फ 2 से 2.5 घंटे रह जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे लगभग 210 किलोमीटर लंबा है और इसकी शुरुआत दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास से होती है। इसके बाद यह दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होकर बागपत, बड़ौत, शामली और सहारनपुर होते हुए देहरादून तक पहुंचता है।
पूरे प्रोजेक्ट पर करीब 11,900 से 13,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बना आकर्षण
एक्सप्रेसवे में अंडरपास, इंटरचेंज, सर्विस रोड और ओवरब्रिज बनाए गए हैं। अभी इसे 6-लेन बनाया गया है लेकिन भविष्य में इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकेगा।
इसका सबसे खास हिस्सा 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वाइल्डलाइफ कॉरिडोर है, जो राजाजी नेशनल पार्क और शिवालिक रिजर्व के पास बना है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि वन्यजीव नीचे से आराम से गुजर सकें और ऊपर हाई-स्पीड ट्रैफिक चलता रहे।
चार चरणों में पूरा हो रहा निर्माण
पहला चरण
अक्षरधाम से गीता कॉलोनी, मांडोला विहार, खेकरा और बागपत तक का हिस्सा पहले से तैयार है और इसका उपयोग सितंबर में आई बाढ़ के दौरान लोगों ने किया था।
दूसरा चरण
बागपत से सहारनपुर के बीच का सेक्शन लगभग पूरी तरह तैयार है। अब सिर्फ साइनज, फिनिशिंग और रोड फर्नीचर का काम चल रहा है।
तीसरा चरण
गणेशपुर से सहारनपुर बाईपास तक पुराने मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है और यह फाइनल स्टेज में है।
चौथा चरण
देहरादून के पास एलिवेटेड रोड और टनल निर्माण का अंतिम काम, सुरक्षा सिस्टम और सिग्नलिंग इंस्टालेशन तेज गति से जारी है।
उद्घाटन की स्थिति: आधिकारिक घोषणा जल्द
हालांकि अभी आधिकारिक उद्घाटन की तारीख जारी नहीं हुई है, लेकिन ट्रायल रन शुरू होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इसे जल्द चालू किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, PMO ने साफ निर्देश दिए हैं कि एक्सप्रेसवे तभी लॉन्च किया जाएगा जब पूरा रूट 100% तैयार हो जाए और कहीं भी बाधा या अधूरा हिस्सा न हो।
पर्यटकों और यात्रियों के लिए गेम चेंजर
यह एक्सप्रेसवे:
के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा। यात्रियों का समय, ईंधन और यात्रा की परेशानी काफी कम हो जाएगी। माना जा रहा है कि फरवरी 2026 तक यह एक्सप्रेसवे पूरी तरह जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
Delhi-Dehradun Expressway न सिर्फ यात्रा समय को घटाएगा बल्कि पर्यटन, कारोबार और औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देगा। यह उत्तर भारत के सबसे आधुनिक और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक बनने जा रहा है।

