पूरे प्रदेश में छाया घना कोहरा, दिन-रात के तापमान में गिरावट
हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सुबह घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे न केवल रात बल्कि दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि कई जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी लगभग शून्य तक पहुंच गई है।
उत्तर-पश्चिमी हवाओं से बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते पूरा हरियाणा ठंड के आगोश में आ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी दिसंबर माह के अंतिम पखवाड़े में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।
22 दिसंबर के लिए 12 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट
IMD की ओर से 22 दिसंबर को हरियाणा के 12 जिलों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में शामिल हैं—
सोनीपत
पानीपत
कुरुक्षेत्र
करनाल
अंबाला
यमुनानगर
कैथल
गुरुग्राम
रोहतक
झज्जर
फरीदाबाद
नूंह (मेवात)
जीटी रोड से सटे इन जिलों में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। अन्य जिलों में भी ठंड का असर बना रहेगा।
गुरुग्राम में बदले सरकारी कार्यालयों के समय
ठंड और कोहरे को देखते हुए गुरुग्राम में सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि कर्मचारियों और आम जनता को सुबह के घने कोहरे में परेशानी न हो।
कोहरे से रोडवेज बस सेवाएं प्रभावित
घने कोहरे के कारण हरियाणा रोडवेज की लंबी दूरी की रात्रिकालीन बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। परिवहन निदेशालय ने इसी सप्ताह सभी रोडवेज जीएम की बैठक बुलाई है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश स्तर पर अभी कोई नया रात्रिकालीन शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, लेकिन जहां घना कोहरा संचालन में बाधा बनेगा, वहां बस अड्डे के महाप्रबंधक स्थानीय स्तर पर निर्णय ले सकेंगे।
हिसार, भिवानी जैसी लंबी दूरी की सेवाओं पर इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है।
नारनौल में हालात गंभीर, रेंगते नजर आए वाहन
नारनौल में सुबह के समय कोहरा इतना घना रहा कि सड़क पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए। चालकों को लाइट जलाकर बेहद सावधानी से वाहन चलाने पड़े।
24 दिसंबर से ठंड और बढ़ने की संभावना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 24 दिसंबर से प्रदेश में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है।
इस दौरान हवाओं का रुख बदलकर उत्तरी बर्फीली हवाएं चलने की संभावना है, जिससे—
सूखी ठंड बढ़ेगी
तापमान में और गिरावट आएगी
कई इलाकों में पाला पड़ने की आशंका रहेगी



