Shobha Karandlaje Hits On Rahul Gandhi, (द भारत ख़बर), बेंगलुरु: केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश के खिलाफ बोलने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने जर्मनी दौरे के दौरान राहुल द्वारा एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करने पर उन्हें भारत विरोधी नेता बताया है। करंदलाजे ने कहा कि वह अभी भी बच्चे जैसा व्यवहार करते हैं।
देश की बुराई करके चाहते हैं राहुल
भाजपा सांसद ने कहा, विदेश जाकर देश की बुराई करके राहुल क्या हासिल करना चाहते हैं? बता दें कि राहुल ने जर्मनी के बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल में एक संबोधन के दौरान वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट वोटरों का हवाला देते हुए भारत सरकार पर फिर से वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद आई है। राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव जीते और 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं थे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने हर्टी स्कूल में ‘राजनीति सुनने की कला है’ विषय पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को उठाया तो उनकी पार्टी को चुनाव आयोग से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा, हमने तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश में चुनाव जीते हैं। हम भारत में चुनावों की निष्पक्षता के बारे में चिंताएं उठा रहे हैं।
राहुल ने कहा, मैंने भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं जहां हमने बिना किसी शक के साफ तौर पर दिखाया है कि हमने हरियाणा चुनाव जीता है और हमें नहीं लगता कि महाराष्ट्र चुनाव निष्पक्ष थे। हमारे देश के संस्थागत ढांचे पर बड़े पैमाने पर हमला हो रहा है। हमने चुनाव आयोग से सीधे सवाल पूछे। उन्होंने कहा, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राजीलियाई महिला का नाम 22 बार था। हमें कोई जवाब नहीं मिला। हमारा मूल रूप से मानना है कि भारत में चुनावी मशीनरी में कोई समस्या है।
ये भी पढ़ें : PM Modi News : महाराष्ट्र विकास के साथ मजबूती से खड़ा : मोदी

