हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से जर्जर सड़कों और अव्यवस्थित ट्रैफिक से परेशान सोहना वासियों को अब बेहतर और आधुनिक सड़कें मिलने जा रही हैं। सोहना नगर परिषद ने शहर की आठ प्रमुख सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है, जिन पर करीब 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस योजना को लेकर नगर परिषद ने तैयारी तेज कर दी है और इसके लिए एक सलाहकार भी नियुक्त कर दिया गया है। डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होने के बाद योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद सोहना की सड़कों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। इन मॉडल सड़कों को आधुनिक शहरी मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा, ताकि आम लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके। इन सड़कों पर बेहतर नालियां, मजबूत जल निकासी व्यवस्था और चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, जिससे बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी। इसके साथ ही सभी सड़कों पर आधुनिक स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे रात के समय भी आवाजाही सुरक्षित रहे।
जानकारी के मुताबिक, जिन सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा, उनमें चुंगी नंबर-1 से नंगली मोड़, नंगली मोड़ से बांध रोड, नंगली मोड़ से फव्वारा चौक, फव्वारा चौक से शिव कुंड, फव्वारा चौक से लेबर चौक, लेबर चौक से अग्रसेन पार्क और लेबर चौक से सिटी पुलिस स्टेशन तक की सड़कें शामिल हैं। इसके अलावा बलूदा गांव तक जाने वाली करीब पांच किलोमीटर लंबी बलूदा रोड को भी मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। कुल मिलाकर इन सड़कों की लंबाई लगभग पांच किलोमीटर के आसपास होगी।
नगर परिषद की योजना केवल सड़क निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर को भविष्य के ट्रैफिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर भी फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में टोल नंबर-1 से बांध रोड तक साइकिल ट्रैक का निर्माण भी कराया जाएगा, ताकि साइकिल चालकों को सुरक्षित रास्ता मिल सके और लोगों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, सभी मॉडल सड़कों पर बड़ी और हाई-मास्ट लाइटें लगाई जाएंगी, जिससे पूरे इलाके में बेहतर रोशनी सुनिश्चित हो सके।
नगर परिषद का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से न केवल सोहना की यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि शहर की सुंदरता में भी इजाफा होगा। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि वर्षों से चली आ रही सड़क, जलभराव और अंधेरे की समस्याओं से अब राहत मिलेगी और सोहना को एक आधुनिक शहर के रूप में नई पहचान मिलेगी।



