हरियाणा के हिसार में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नगर योजनाकार विभाग में तैनात कनिष्ठ अभियंता (JE) गिरीश कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पेटवाड़ गांव निवासी सुमित की शिकायत पर की गई।
दुकान को अवैध बताकर दी थी तोड़ने की धमकी शिकायतकर्ता सुमित ने ACB को बताया कि 23 दिसंबर की शाम JE गिरीश कुमार उसकी पीवीसी सीट पैनल की दुकान पर पहुंचा और खुद को टाउन प्लानिंग विभाग का अधिकारी बताते हुए दुकान की मापतोल करने लगा। पूछताछ करने पर JE ने दुकान को अवैध बताते हुए नोटिस भेजकर तोड़ने की धमकी दी।
50 हजार की मांग, 20 हजार में तय हुआ सौदा
सुमित के अनुसार, कार्रवाई रुकवाने के बदले JE ने पहले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बाद में डर और दबाव के माहौल में बातचीत के बाद 20 हजार रुपये में मामला तय हुआ। इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग सुमित ने अपने मोबाइल फोन में कर ली, जबकि दुकान के सीसीटीवी कैमरों में भी JE की पैमाइश के दृश्य कैद हो गए।
ACB ने बिछाया जाल, रिश्वत लेते पकड़ा
पीड़ित सुमित ने 26 दिसंबर को एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद ACB टीम ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया। तोशाम रोड स्थित हुडा कार्यालय परिसर की छत पर जैसे ही JE गिरीश कुमार ने रिश्वत की राशि ली, ACB टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
PC Act की धारा 7 के तहत मामला दर्ज
ACB ने आरोपी JE गिरीश कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC Act) की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।



