हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक खून से लथपथ हालत में दिखाई दे रहा है। उसके दोनों पांव बुरी तरह टूटे हुए थे और सिर पर गंभीर चोटें थीं। घायल अवस्था में युवक अंतिम सांसों तक हमलावरों के बारे में बताने की कोशिश करता रहा।
झगड़े के बाद का है वायरल वीडियो
यह वीडियो झगड़े के बाद का बताया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों ने युवक को गंभीर हालत में देखा तो उससे नाम-पता पूछकर परिजनों को सूचना दी गई। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में युवक पर डंडों और तेजधार हथियारों से हमला किया गया। घायल युवक को सिरसा से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गांव सालमखेड़ा की है घटना
घटना सिरसा जिले के गांव सालमखेड़ा में रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुरमेल सिंह, निवासी गांव देसू जोधा के रूप में हुई है। गुरमेल पहले हेयर ड्रेसर (नाई) का काम करता था और वर्तमान में खेतीबाड़ी संभाल रहा था।
दोनों पक्षों पर पहले से दर्ज थे आपराधिक मामले
पुलिस के अनुसार, मृतक गुरमेल सिंह पर पहले से आर्म्स एक्ट और मारपीट के दो मामले दर्ज थे। वहीं हमलावर पक्ष के युवकों पर भी पहले से कई आपराधिक केस चल रहे हैं। झगड़े में दूसरे पक्ष के कुछ लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
जानिए पूरा मामला
बताया जा रहा है कि सालमखेड़ा गांव में दो पक्षों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। इसी रंजिश के चलते एक पक्ष के करीब 12 लोग रविवार रात देसू जोधा गांव से सालमखेड़ा पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। इसी दौरान आरोपियों ने गुरमेल को घेर लिया और डंडों व हथियारों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पैरों पर गंभीर चोटों से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और सिर में लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी का बयान
डबवाली पुलिस जिला के ओढ़ा थाना प्रभारी आनंद बैनिवाल ने बताया कि घटना रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे की है। घायल युवक की रात करीब एक बजे अग्रोहा ले जाते समय मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
6 नामजद सहित अन्य पर हत्या का केस
ओढ़ा थाना से जांच अधिकारी ब्रह्मपाल ने बताया कि मृतक के भाई हरमेल सिंह के बयान के आधार पर छह नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को शव का अग्रोहा में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।



