हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ी खबर सामने आई है। नगर निगम में प्रॉपर्टी ID बनाने के नाम पर गंभीर अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जांच के आधार पर 3 वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि करीब 10 कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2020 से मार्च 2025 के बीच नगर निगम सोनीपत में बनाई गई प्रॉपर्टी ID की जांच में नियमों की अनदेखी, दस्तावेजों की सही जांच न होना और भारी लापरवाही सामने आई है। इस दौरान लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने पूरे मामले की विस्तृत जांच करवाई थी। जांच में बड़े स्तर पर गड़बड़ियां उजागर होने के बाद अब विभाग ने कड़ा कदम उठाया है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर JTO राजेंद्र चुघ, SDO अभिषेक और तत्कालीन SDO नवरत्न को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में भूमिका पाए जाने पर करीब 10 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय चार्जशीट तैयार की जा रही है, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, शिकायतों की जांच के लिए सितंबर माह में मुख्यालय स्तर पर 4 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। इस समिति का नेतृत्व नगर निगम पानीपत के आयुक्त पंकज कुमार ने किया। समिति को बीते 5 वर्षों में बनी सभी प्रॉपर्टी ID की जांच कर 2 महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए थे। इसके लिए नगर निगम सोनीपत से पिछले पांच साल का पूरा रिकॉर्ड भी तलब किया गया था।
जांच में सामने आया है कि कई मामलों में नियमों को दरकिनार कर प्रॉपर्टी ID बनाई गई, जिससे सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि जांच के दायरे में आने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी आगे सख्त कार्रवाई हो सकती है।
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद नगर निगम की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं और प्रशासन अब प्रॉपर्टी ID सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।



