हरियाणा में नए डीजीपी के कार्यभार संभालते ही पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक एक्शन देखने को मिला है। डीजीपी के निर्देशों पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने शहर में थाना प्रभारियों (SHO) के बड़े पैमाने पर तबादले कर दिए हैं।
इस फेरबदल में कुल 22 इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया गया है, जिनमें कई SHO वरिष्ठ IPS अधिकारियों के करीबी माने जाते हैं। हालांकि पुलिस कमिश्नर कार्यालय की ओर से इसे रूटीन प्रशासनिक प्रक्रिया बताया गया है।
पॉश और अहम इलाकों के थानों की जिम्मेदारी बदली
तबादलों में गुरुग्राम के सभी पॉश और संवेदनशील इलाकों को कवर किया गया है।
DLF और सुशांत लोक जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों के थानों के SHO को भी बदला गया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
कौन कहां गया – देखें अहम बदलाव
इसके अलावा DLF फेस-2 के SHO रवि, सेक्टर-65 के अजयवीर, मानेसर समेत करीब डेढ़ दर्जन थानों के SHO का ट्रांसफर किया गया है। कई अधिकारियों को अन्य जिलों या पुलिस लाइन में शिफ्ट किया गया है।
पॉश इलाकों पर क्यों रहती है खास नजर
गुरुग्राम में तेजी से बढ़ती आबादी, हाई-राइज सोसाइटी, कॉर्पोरेट हब और साइबर सिटी के चलते अपराध के ट्रेंड में बदलाव आया है।
साइबर क्राइम, वाहन चोरी, ठगी और संगठित गिरोहों की गतिविधियां खासतौर पर पॉश इलाकों में बढ़ी हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक,
DLF, सुशांत लोक, पालम विहार और सेक्टर-56 जैसे क्षेत्रों से चोरी, स्नैचिंग और अन्य अपराधों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए थानों की कमान बदली गई है।
DGP का 2026 प्लान लागू
हाल ही में डीजीपी ने 2026 के लिए विशेष एक्शन प्लान जारी किया है, जिसमें
पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
गुरुग्राम में STF और क्राइम ब्रांच को भी सक्रिय किया गया है।
नए SHO को निर्देश दिए गए हैं कि वे
गश्त बढ़ाएं
CCTV निगरानी मजबूत करें
RWA और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाकर काम करें
यह फेरबदल ऐसे समय हुआ है जब हरियाणा पुलिस पूरे प्रदेश में अपराध नियंत्रण पर फोकस कर रही है।

