भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी से संबद्ध सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विशेष अंक सुधार परीक्षा जनवरी-2026 के प्रवेश-पत्र 15 जनवरी 2026 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर लाइव होंगे।
परीक्षार्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक से रजिस्ट्रेशन नंबर, पिछला अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम व माता का नाम भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षाएं 21 जनवरी से शुरू होंगी, जिनका समय दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा के लिए करीब 2600 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षाएं प्रदेशभर में 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी, जिनमें एक केंद्र भिवानी तथा पांच केंद्र कमीश्नरी स्तर पर स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 1990 से मार्च 2024 तक उत्तीर्ण सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) विद्यार्थियों को अधिकतम दो विषयों में अंक सुधार का विशेष अवसर दिया गया है।
परीक्षाओं की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने 5 उड़नदस्तों का गठन किया है, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे।
प्रवक्ता ने परीक्षार्थियों को सलाह दी कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी विवरण ध्यानपूर्वक जांच लें। यदि कोई त्रुटि हो तो किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत रूप से बोर्ड कार्यालय पहुंचकर सुधार करवाएं, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी त्रुटि पर विचार नहीं किया जाएगा।
यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक रोका गया है, तो वह आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर बोर्ड कार्यालय से प्रवेश-पत्र जारी करवा सकता है।
दिव्यांग परीक्षार्थियों को यदि लेखक (Writer) की सुविधा लेनी है, तो परीक्षा से पहले संबंधित दस्तावेज बोर्ड कार्यालय या केंद्र अधीक्षक को देना अनिवार्य होगा।
बोर्ड ने स्पष्ट किया कि परीक्षार्थी रंगीन प्रवेश-पत्र A-4 साइज पेपर पर प्रिंट करें और आवेदन के समय अपलोड की गई उसी फोटो को चिपकाकर मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य/मुख्याध्यापक या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाएं।
प्रवेश-पत्र और मूल आधार कार्ड/आईडी कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देना दंडनीय अपराध है, जिसमें एफआईआर दर्ज की जाएगी।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300, ई-मेल assrs@bseh.org.in (शैक्षिक) व adhos@bseh.org.in (मुक्त विद्यालय) पर संपर्क कर सकते हैं।



