जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (INSO) को उस समय बड़ी मजबूती मिली, जब क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (KSO) ने INSO में विलय करने की औपचारिक घोषणा की। यह विलय बुधवार को रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक हरिकेश ढांडा ने अपने संगठन के साथियों सहित INSO की सदस्यता ग्रहण की। दिग्विजय चौटाला ने सभी नए साथियों को INSO का पटका पहनाकर संगठन में स्वागत किया और सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह विलय छात्र एकता, संघर्ष और अधिकारों की लड़ाई को नई दिशा और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि INSO के बैनर तले अब छात्र हितों की आवाज और अधिक संगठित व प्रभावशाली तरीके से उठेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि छात्रों से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष और आंदोलन पहले से ज्यादा तेज होंगे।
क्रांतिकारी स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की शुरुआत 23 मार्च 2016 को हरिकेश ढांडा द्वारा की गई थी। संगठन ने बीते वर्षों में हरियाणा के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक खामियों और छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन किए। हिसार स्थित एचएयू छात्र आंदोलन में भी इस संगठन ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वर्तमान में संगठन की टीमें पूरे प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में जमीनी स्तर पर काम कर रही थीं।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि INSO, युगपुरुष जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाला छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 2003में पूर्व सांसद डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की थी। उन्होंने कहा कि INSO का उद्देश्य शुरू से ही छात्रों को एक ऐसा मंच देना रहा है, जहां वे अपने अधिकारों और समस्याओं को मजबूती से उठा सकें। केएसओ के विलय से संगठन और अधिक सशक्त होकर उभरेगा।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज एचपीएससी और एचएसएससी जैसी संवैधानिक संस्थाओं में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। दिग्विजय चौटाला ने आरोप लगाया कि HTET-2024 के परिणाम में हुआ घोटाला भाजपा सरकार के “बिना पर्ची, बिना खर्ची” के दावे की सच्चाई उजागर करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हावी है, कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और हरियाणा अपराध के मामलों में देश में शीर्ष पर पहुंच चुका है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी लगातार जनहित और युवा हित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठा रही है। उन्होंने दावा किया कि INSO और जेजेपी के बैनर तले युवा तेजी से एकजुट हो रहे हैं और 2029 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ यदि कोई मजबूत विकल्प खड़ा होगा तो वह जेजेपी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2019 में जेजेपी को युवाओं के दम पर करीब 17 प्रतिशत वोट मिले थे और आने वाले समय में इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया जाएगा।



