हरियाणा से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने प्रदेश के हजारों युवाओं को बड़ा झटका देते हुए वेटनरी सर्जन भर्ती को रद्द कर दिया है। खास बात यह है कि इस भर्ती का विज्ञापन 14 जनवरी को जारी किया गया था और 20 जनवरी को आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही देर शाम इसे वापस ले लिया गया। भर्ती रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
HPSC द्वारा यह भर्ती कुल 162 पदों के लिए निकाली गई थी। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 46 पद, अनुसूचित जाति (DSC) के लिए 21 पद, अन्य अनुसूचित जाति (OSC) के लिए 21 पद, पिछड़ा वर्ग-ए (BC-A) के लिए 46 पद, पिछड़ा वर्ग-बी (BC-B) के लिए 12 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 16 पद आरक्षित किए गए थे। इस भर्ती में करीब 40 पद बैकलॉग के भी शामिल थे, जिन्हें लंबे समय से भरा जाना था।
जानकारी के अनुसार, बैकलॉग पदों में DSC के 5, OSC के 4, BC-A के 29 और BC-B के 2 पद शामिल थे। आयोग ने 20 जनवरी की सुबह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी तय की गई थी। लेकिन आवेदन शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद आयोग ने यह भर्ती अचानक रद्द कर दी, जिससे अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा।
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया था। जनरल वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपये फीस रखी गई थी, जबकि महिला उम्मीदवारों और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया था। कई उम्मीदवारों ने फीस भरने की तैयारी कर ली थी, लेकिन उससे पहले ही भर्ती रद्द होने की सूचना सामने आ गई।
फिलहाल HPSC की ओर से भर्ती रद्द करने के पीछे कोई विस्तृत कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि, भर्ती को इस तरह अचानक वापस लेने से आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अभ्यर्थी अब यह मांग कर रहे हैं कि आयोग इस फैसले पर स्पष्टीकरण दे और जल्द से जल्द नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि युवाओं का भविष्य प्रभावित न हो।


