हरियाणा में 5500 पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। हरियाणा सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों को 3 साल की आयु छूट देने का फैसला किया है। इस फैसले की जानकारी खुद हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने पोस्ट में लिखा कि CET 2025 के तहत विज्ञापित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु छूट को लेकर अभ्यर्थियों की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। अभ्यर्थियों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयोग को पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में 3 वर्ष की आयु छूट देने के निर्देश दिए हैं। आयोग इस पर कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
यह फैसला उन हजारों युवाओं के हित में लिया गया है, जिनके लिए वर्ष 2022 के बाद विभिन्न कारणों से CET परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। CET में हुई देरी के चलते कई योग्य उम्मीदवार ओवरएज हो गए थे, जबकि वे पहले भर्ती प्रक्रिया के लिए पूरी तरह पात्र थे। वर्ष 2025 में दोबारा CET आयोजित होने के बाद इन अभ्यर्थियों को समान अवसर देने के उद्देश्य से यह अहम निर्णय लिया गया है।
पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में उम्र को लेकर क्यों हुआ था विवाद
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर पिछले कुछ दिनों से आयु सीमा को लेकर विवाद चल रहा था। उम्मीदवारों का कहना था कि CET परीक्षा में देरी, भर्ती रद्द होने और दोबारा प्रक्रिया शुरू होने की वजह से वे आयु सीमा पार कर चुके हैं। इसी कारण सामान्य और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 3 साल की आयु छूट की मांग कर रहे थे।
19 दिसंबर को कई युवा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिले थे। युवाओं ने बताया था कि उन्होंने 2022 और 2023 में निकली भर्तियों के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से वे भर्तियां रद्द कर दी गईं। अब वही अभ्यर्थी नई भर्ती में उम्र की वजह से बाहर हो रहे थे। मुख्यमंत्री ने उस समय युवाओं को भरोसा दिलाया था कि उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

युवाओं ने ये तर्क रखे थे
अभ्यर्थियों का कहना था कि 2019 में पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती रद्द होने के बाद दोबारा शुरू की गई, जिससे उम्मीदवारों को दोबारा आवेदन करना पड़ा। 2020-21 में महिला कॉन्स्टेबल भर्ती भी विवादों में रही और परीक्षा रद्द होकर फिर से कराई गई। इसके अलावा 2024-25 की भर्तियों में भी कई बार नियम बदले गए या प्रक्रिया रुकी, जिससे योग्य उम्मीदवार प्रभावित हुए। CET 2022 के बाद 2025 में आयोजित होने से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरएज हो गए।
चेयरमैन का पहले का बयान
इससे पहले HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा था कि भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवारों की आयु पुलिस नियमों के अनुसार तय की जाएगी। पुलिस नियमों के तहत जिस महीने भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है, उसी महीने की पहली तारीख को आधार मानकर आयु की गणना की जाती है। हालांकि, सरकार के नए फैसले के बाद अब अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
आवेदन प्रक्रिया और आगे क्या
फिलहाल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा या अन्य चरणों की तारीख तय नहीं की गई है। अभी केवल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि आवेदन फाइनल सब्मिट करने से पहले भर्ती विज्ञापन में दिए गए सभी नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें। किसी भी नई जानकारी के लिए उम्मीदवारों को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट और चेयरमैन के सोशल मीडिया अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है।

