PM Modi On India-EU Trade Deal, (द भारत ख़बर), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की जमकर तारीफ की है। सोमवार को यूरोपीय संघ और भारत के बीच एक बड़ा समझौता हुआ, जिसे लोग सभी समझौतों की जननी कह रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भारत-ईयू व्यापार समझौते को दुनिया की दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच साझेदारी का एक बेहतरीन उदाहरण बताया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए देश के लोगों को उन्होंने बधाई दी।
समझौते ने आकर्षित किया है दुनिया भर का ध्यान
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत-ईयू ऐतिहासिक व्यापार समझौता दोनों क्षेत्रों के लोगों, व्यवसायों और निवेशकों के लिए बड़े अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा, इस समझौते ने पहले ही दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया है और इसे सभी समझौतों की जननी बताया जा रहा है। यह समझौता भारत और यूरोप के लोगों के लिए बड़े अवसर लाएगा।
साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करता है करार
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वैश्विक जीडीपी का 25 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार का एक तिहाई हिस्सा है और समझौता भारत और यूरोपीय संघ दोनों की बढ़ती आर्थिक ताकत और वैश्विक प्रासंगिकता को दर्शाता है। पीएम ने यह भी कहा कि यह करार लोकतंत्र और कानून के शासन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।
उद्योग के हितधारकों के लिए बहुत फायदेमंद होगा समझौता
पीएम मोदी ने कहा, भारत-ईयू एफटीए ब्रिटेन व ईएफटीए के समझौतों का भी पूरक होगा। यह ट्रेड डील न सिर्फ भारत में मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करेगी, बल्कि सर्विसेज सेक्टर का भी और विस्तार करेगी और उद्योग के हितधारकों के लिए यह समझौता बहुत फायदेमंद होगा। उन्होंने कहा, मैं इस क्षेत्र से जुड़े सहयोगियों को भी बधाई देता हूं।
भारत में वैश्विक विश्वास को बढ़ाएगा एफटीए
प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापक वैश्विक प्रभाव पर जोर देते हुए कहा कि यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दुनिया भर के बिजनेस और इन्वेस्टर्स के लिए भारत में वैश्विक विश्वास को और मजबूत करेगा। ऊर्जा क्षेत्र पर फोकस करते हुए उन्होंने एनर्जी वैल्यू चेन में महत्वपूर्ण निवेश के अवसरों की ओर इशारा किया और कहा, अगर मैं केवल एनर्जी सेक्टर की बात करूं, तो एनर्जी वैल्यू चेन से जुड़े अलग-अलग सेगमेंट में निवेश के अपार अवसर हैं।
एक्सप्लोरेशन सेक्टर में सुधारों पर भी दिया जोर
पीएम मोदी ने एक्सप्लोरेशन सेक्टर में सुधारों पर भी जोर दिया। उन्होंने गहरे समुद्र की पहलों का जिक्र करते हुए कहा, आप हमारे गहरे समुद्र में एक्सप्लोरेशन से जुड़े समुद्र मंथन मिशन के बारे में जानते हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत तेल और गैस सेक्टर में निवेश बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, हम इस दशक के अंत तक अपने तेल और गैस सेक्टर में निवेश को सौ अरब डॉलर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Canada-India Relations: मार्च में भारत आएंगे कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी

