Kal Ka Mousam को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ताजा रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में कल बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई गई है। IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय है, जिसका अक्ष औसत समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में स्थित है। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जबकि पूर्वोत्तर अरब सागर से पंजाब तक सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक ट्रफ फैला हुआ है।
IMD ने यह भी बताया है कि 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम और ज्यादा सक्रिय हो सकता है। हरियाणा के ऊपर बना प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण अब कमजोर होकर महत्वहीन हो गया है, लेकिन इसके असर से अभी भी मौसम बदला हुआ बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहा। कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 28 जनवरी को उत्तराखंड में भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई गई है। इन राज्यों में कहीं-कहीं भारी बारिश और भारी बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कल गरज-चमक, बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 जनवरी को कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड का असर अभी बना रहेगा। IMD ने किसानों और आम लोगों को मौसम अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।

