इजराइल ने आतंकी हमले के अलर्ट के बाद गाजा पट्टी में कई रॉकेट दागे हैं. इस हमले में आतंकवादी संगठन फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद PIJ का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी मारा गया. जबारी के अलावा नौ और आतंकियों की भी मौत की खबर है. इस हमले के कुछ देर बाद ही गाजा से इजरायल पर कई रॉकेट दागे गए. इज़राइली हमले में मरा तायसीर अल जबारी काफी मशहूर आतंकी था. जबारी को इजराइल के खिलाफ हमले करने की योजना बनाने के लिए रखा गया था. वो एंट्री टैंक मिसाइल्स का इस्तेमाल करने में भी शामिल था. आपको बता दें कि इजराइल और फलस्तीन के हमास के बीच बीते 15 सालों में चार युद्ध और कई छोटी झड़पें हुई हैं. हालिया समय में सबसे भीषण लड़ाई मई 2021 में हुई थी. हमास के प्रवक्ता फावजी बरहोम ने कहा है कि इजराइली दुश्मनों ने नया अपराध किया है, जिसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी