नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीआईएसएफ ने 15 लाख 50 हजार रुपये की विदेशी करेंसी बरामद की है. ये करेंसी पापड़ के पैकेट के बीच में छिपाकर देश से बाहर ले जाई जा रही थी. इस मामले में आरोपी ऋषिकेश को कस्टम विभाग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
नई दिल्ली:इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पापड़ के पैकेट में 15.5 लाख की विदेशी करेंसी मिले
Next Article नई दिल्ली:दिल्ली में आज का मौसम
प्रमोद रिसालिया
प्रमोद रिसालिया एक अनुभवी राजनीतिक पत्रकार हैं, जो 'भारत खबर' वेब पोर्टल से जुड़े हुए हैं। उन्हें जमीनी राजनीति की बारीक समझ और तेज विश्लेषण के लिए जाना जाता है। प्रमोद लगातार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करते हैं। उनकी लेखनी में तथ्यों की सटीकता और जन सरोकारों की गहराई साफ झलकती है। राजनीतिक घटनाक्रमों की रिपोर्टिंग के साथ-साथ वे चुनावी विश्लेषण और सत्ता के समीकरणों पर भी पैनी नजर रखते हैं।
मिलती जुलती ख़बरें
Add A Comment
